नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में तथा श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 17 दिसंबर मंगलवार को शासकीय जनजाति उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास जुमेराती नर्मदापुरम में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवायें योजना तथा महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकार पॉक्सों एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि सिंह द्वारा छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं उन्हें पढ़ने-लिखने, खेलने-कूदने, खाने-पीने की सलाह दी गई, एवं पॉक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट आदि के बार में जानकारी प्रदान की गई। न्यायाधीश सुश्री नुरूनिशा अंसारी द्वारा छात्राओं को उनके करियर काउंसलिंग के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं भविष्य में वे क्या बनना चाहते है, उसके लिये अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अध्ययन पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम, सिविल जज जूनियर डिवीजन, श्रीमती नुरूनिशा अंसारी, छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती अंजना चौबे एवं लगभग 50 बालिकायें उपस्थित रही।