नर्मदापुरम
सहायक आयुक्त, राज्य कर, नर्मदापुरम वृत ने बताया कि कार्यालय आयुक्त, वाणिज्यिक कर, मध्यप्रदेश इन्दौर के द्वारा जीएसटी के तहत समय पर रिटर्न जमा कराने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 02:00 बजे से श्वेताम्बर मंदिर, नर्मदा मंदिर चौक, सिवनीमालवा में आयोजित की गई है। बताया गया कि समस्त व्यवसायी वर्ग, अधिवक्ता एवं लेखापाल इस कार्यशाला में उपस्थित होकर वितरण पत्र समय पर जमा करने में आ रही समस्याओं से अवगत करायेंगे।