नर्मदा पुरम
( सिवनी मालवा) संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक श्याम सिंह रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में समस्त संगठनों की पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया विकासखंड के समस्त कर्मचारियों का वेतन निर्धारण आईएफएमएस सर्वर पर कर दिया गया है तथा ऑनलाइन भी प्रकरण कोष लेखा भोपाल को सबमिट कर दिए गए हैं ऑनलाइन अनुमोदन उपरांत समस्त कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा विकासखंड के समस्त कर्मचारियों की 31 मार्च 2017 तक की अवधि की एनपीएस मिसिंग की राशि जमा की जा चुकी है कोई प्रकरण शेष नहीं है अप्रैल 2017 के बाद भी मिसिंग जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम के द्वारा दूर की जाएगी समस्त प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम को भेजे जा चुके हैं शासन के द्वारा स्वीकृत 4% महंगाई भत्ते एरियर की राशि भुगतान किया जा चुका है नव नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक जो स्टाइपेंड पर है अर्थात परिवीक्षा अवधि पर है परीवीक्षा अवधि के समाप्त होने पर प्रस्ताव तथा गोपनीय चरित्रावली संकुल प्राचार्य से समय सीमा में बुलाई गई है विकासखंड के समस्त उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक को 12 एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ मिलना था माह नवंबर 2024 के वेतन में लगा दी गई है परंतु बघवाड़ा संकुल के शिक्षक क्रमोनती लाभ से वंचित है वर्तमान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बघवाड़ा संकुल के समस्त कर्मचारियों का वेतन फिक्सेशन कर दिया गया है दिसंबर माह के वेतन से संकुल के समस्त कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ मिल सकेगा छोटेलाल दायमा प्राथमिक शिक्षक का चिकित्सा देयक आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है स्वीकृति एवं आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान किया जाएगा अन्य कोई प्रकरण लंबित नहीं है बैठक में मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन से राममोहन रघुवंशी, हरि परेवा, भागीरथ योगी राज्य शिक्षक संगठन से विजय सिंह राजपूत, प्रदीप गौर, शिक्षक संगठन से संतोष शर्मा आजाद शिक्षक संघ से रामस्वरूप भारती लघु वेतन कर्मचारी संघ से मुरारी लाल गौर लिपिक संगठन से अजय दुबे, अतुल कुमार असंगे, शेख इदरीस विष्णु प्रसाद लोवंशी, शंकर सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे परामर्शदात्री की अगली बैठक अप्रैल 2025 में आयोजित होगी जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं संकुल प्राचार्य भी उपस्थित रहेंगे