नर्मदापुरम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को स्थापना दिवस एवं भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता आयुध निर्माणी इटारसी की मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल ने की। इस अवसर पर आयुध निर्माणी इटारसी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा केंद्रीय विद्यालय गीत, नृत्य एवं विज्ञान गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के पूर्व शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेले का आयोजन हुआ। अंत में माइक्रोसॉफ्ट की कार्ट ब्लांच परियोजना के अंतर्गत विद्यालय को प्राप्त 150 से भी अधिक स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली प्रोफाइलेक्सिस मशीन का उद्घाटन किया गया।