नर्मदापुरम
अधीक्षक भू अभिलेख नर्मदापुरम देव शंकर ध्रुवे ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 से जिन कृषकों के फार्मर आई.डी. जनरेट हो गई है, उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी में कृषकों के पंजीयन में सुगमता, विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
तत्संबंध में कृषक बंधुओ से अनुरोध किया गया है कि वे दिसंबर माह के अंत तक पटवारी से संपर्क कर / एम.पी. ऑनलाईल/सी.एस.सी.सेन्टर / स्वयं अपनी फार्मर आई.डी. जनरेट करा लें ताकि उपरोक्त शासकीय योजनाओं का लाभ उन्हें सतत् मिलता रहे।