नर्मदा पुरम
शुक्रवार को प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, अभियान के अंतर्गत माननीय संभाग आयुक्त एवं माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन सिवनी मालवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में कॉलेज प्राचार्य उमेश धुर्वे, समस्त प्राचार्य गण तथा महाविद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति में हुआ, शिविर में सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई, शिविर में 60 छात्राओं ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए, लाइसेंस प्राप्त कर छात्राओं ने शासन की योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर की, सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित कॉलेज स्टाफ को वाहन चलाते समय किन दस्तावेजों को साथ लेकर चलना है तथा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत नियमों का पालन सहित यातायात संबंधित जानकारी आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के द्वारा दी गई, सिवनी मालवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में लगे इस शिविर में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ कॉलेज प्रिंसिपल उमेश धुर्वे, महाविद्यालय प्राचार्य एवं समस्त छात्राएं के साथ परिवहन विभाग से सौरभ दीवान, संजय मीणा, निरंजन, राजेश तथा सुरेंद्र उपस्थित रहे।