नर्मदापुरम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नर्मदा पुरम विभाग संगठन मंत्री केतन चतुर्वेदी मध्यभारत प्रान्त मंत्री बनाया गया। विद्यार्थी परिषद से संपर्क वर्ष 2016 से हुआ एवं वर्ष 2021 से आप पूर्णकालिक कार्यकर्ता वने । पूर्व में ग्वालियर महानगर में भाग मंत्री, जीवाजी विश्वविद्यालय संयोजक, ग्वालियर महानगर सहमंत्री, भोपाल महानगर सहमंत्री एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता के नाते नर्मदापुरम जिला संगठन मंत्री, भोपाल महानगर सह संगठन मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन किया 2024 मे सहमंत्री भी रहे हैं। वर्तमान नर्मदापुरम विभाग के विभाग संगठन मंत्री हैं। केन्द्र बैतूल हैं। संगठन कार्य में विभिन्न नवाचार के माध्यम से कार्यविस्तार में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी कार्य पद्धति को देख सत्र 2024-25 हेतु अभाविप मध्यभारत के प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया। पूरे जिले कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए नर्मदापुरम प्रथम आगमन पर नगर में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर स्वागत किया समापन करते हुए सेठानी घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर पर कार्यालय सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।