नर्मदा पुरम
( सिवनी मालवा) लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा नवमी से बारहवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गई इसमें कक्षा नवमी एवं दसवीं प्रथम पाली में तथा 11वीं एवं 12वीं द्वितीय पाली में 19 दिसंबर 2024 तक संपन्न होगी कक्षा नौवीं से 12वीं तक के प्रश्न पत्र भी बोर्ड पैटर्न पर दिए गए हैं प्रथम प्रश्न पत्र कक्षा 9वी एवं 10वीं का हिंदी विषय छात्र-छात्राओं ने हल किया तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व आदि विषय का प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं ने हल किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि प्रथम दिवस हिंदी का प्रश्न पत्र प्रथम पाली में हल करने के पश्चात उसी दिन परीक्षा उपरांत अगले प्रश्न पत्र सामाजिक विज्ञान की तैयारी हेतु कक्षा संचालन किया गया विषयमान अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षाएं जैसे-जैसे समाप्त होती जाएगी विद्यार्थियों की अगले कार्य दिवस से नियमित कक्षाएं अनिवार्य रूप से संचालित की जाएगी प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार आयोजित करेंगे, 30 दिसंबर 2024 को पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाएगा तथा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का भी अवलोकन कराया जाएगा