नर्मदापुरम।
नर्मदापुरम की पहचान सेठानी घाट पर स्थित सुलभ शौचालय इन दिनों असुविधाओं का शिकार है। देश विदेश से आने वाले लोग सेठानी घाट आते है, लेकिन शौचालय की हालत जर्जर है। सुलभ शौचायल में सफाई व्यवस्था ठेंगा दिखाते नजर आ रही है। शौचालय में दुर्गंध इतनी है। की वहां जाने से कतराते लगे। वहां पर उपलब्ध कर्मचारियों का कहना है हमारी व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं किंतु धरातल पर कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। शहर में दूर दूर से आने वाले लोगों की सोच हमारे शहर के प्रति क्या होगी अगर वो इस शौचालय का उपयोग करते हो तो। शहर के जनप्रतिधियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और संबंधित के खिलाफ उचित करवाई भी करना चाहिए।