
नर्मदापुरम।76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, नर्मदापुरम में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस पावन पर्व को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रीति पवन शुक्ला ने तिरंगा फहराया और उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता शंभू सोनकिया, नपा अध्यक्ष नीतू यादव, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी ने संविधान की मूल भावना को बनाए रखने और देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन पूरी गरिमा और जोश के साथ संपन्न हुआ। अंत में राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
