खबर पर नजर

सिवनी मालवा जनपद पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित शिविर में 670 आवेदन प्राप्त

नर्मदापुरम

सिवनी मालवा जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गत दिवस सुशासन सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत 14 शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्‍याओं से जुड़े विभिन्न आवेदन प्राप्त किए गए।

शिविरों में लगभग 670 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें ग्रामीणों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं और समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन किए गए। इन आवेदन पत्रों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का उद्देश्य गांवों में प्रशासनिक सेवाओं का पहुंच बढ़ाना और ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ से जोड़ना है। इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को उनके अधिकारों और उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

इटारसी नगरपालिका और केसला जनपद पंचायत में भी हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत इटारसी नगरपालिका और केसला जनपद पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत नागरिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के आवेदन पत्रों की प्राप्ति हुई। जिसमें इटारसी नगरपालिका में जन्म-मृत्यु पंजीकरण: 17 आवेदन, श्रमिक शाखा पंजियन: 7 आवेदन, सामाजिक न्याय विभाग: 11 आवेदन, पीएम स्वनिधि योजना: 12 आवेदन, बीपीएल राशन कार्ड: 6, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र: 7 आवेदन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए

आम जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं से संबंधित 715 आवेदन केसला जनपद पंचायत से प्राप्त हुए हैं। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके आवेदन पत्रों का समय पर निवारण सुनिश्चित करना हे।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित यह शिविर नागरिकों के लिए एक अहम अवसर साबित हुआ, जहां उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली और उनके आवेदन प्रक्रियाओं का त्वरित समाधान किया गया।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *