सुचिता का संदेश देने सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया भतीजे का विवाह फिजूलखर्ची से बचें, बेटियों की शिक्षा की ओर बढ़ा समाज- सांसद
नर्मदापुरम।
अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा द्वारा 29 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बसंत पंचमी पर गणेश धाम बाचावानी में आयोजित किया गया। इस मौके पर सात जिलों के 27 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। मातृशक्ति द्वारा आयोजित इस सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में भोजन व्यवस्था मातृशक्ति द्वारा की गई। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने 2004 ग्राम करपा से सामूहिक आदर्श सेवाएं सम्मेलन का शुभारंभ किया था। उन्होंने सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलनों में महती भूमिका निभाई है। आज जब घर में वैवाहिक कार्यक्रम का प्रसंग आया तो समाज को सुचिता का संदेश देने के उद्देश्य से इस सम्मेलन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने भतीजे एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल ने अपने पुत्र का विवाह सम्मेलन से सम्पन्न कराया। गणेश मंदिर से निकली कलश यात्राइस अवसर पर श्री गणेश मंदिर बाचावानी से कलश लेकर यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की बेटियों एवं मातृशक्ति ने हिस्सा लिया। भगवान बलराम करौली मैया का पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन की व्यवस्था में जरारिया मैरिज गार्डन में वर पक्ष का जनवासा दिया गया। लक्ष्मीनारायण पैलेस गार्डन में वरमाला एवं टीका भांवर का कार्यक्रम हुआ । भोजन व्यवस्था 10 एकड़ के मैदान में रखी गई जिसमें संपूर्ण परोस व्यवस्था महिलाओं के द्वारा की गई।
सम्मेलन की ओर बढ़ते समाज के युवाओं के कदम : सांसद दर्शन सिंह वरमाला के अवसर पर सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्ची पर रोक लगती है। अब समय बदल रहा है और लोग फिजूलखर्ची के बजाय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादियां करने की ओर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही बेटियों की शिक्षा की ओर भी समाज बढा है , यह एक सकारात्मक कदम है। वर वधु को बांटा उपहार
इस अवसर पर वर वधु को समिति द्वारा 2 रकम, 5 बर्तन , आदित्य कंस्ट्रक्शन की ओर से सम्पूर्ण श्रृंगार सामग्री, चौधरी इलेक्ट्रिकल्स की ओर से सभी जोड़ों को श्रीमद भगवद्गीता सहित आवश्यक सामग्री व स्मृति चिन्ह और एक-एक पौधा भेंट किया गया। शामिल हुए सांसद, विधायक , कलेक्टर कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीना, सांसद चौधरी दर्शन सिंह चौधरी, सांसद श्रीमती माया नारोलिया , विधायक विजय पाल सिंह , क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, विधायक सीताशरण शर्मा , विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, भाजपा नेता सतपाल पलिया , रामपाल सिंह, गुलाब सिंह किरार, प्रभात चौधरी भैयाराम पटेल, राधेश्याम धाकड़ प्रदीप चौहान , बृजेश चौहान रामेश्वर पटेल भगवत पटेल , श्रीमंत पटेल प्रणवीर सिंह चौधरी, खेल किशोर चौधरी , राजू परासिया बंदना पटेल , कौशल्या पटेल , संध्या पटेल भगवती पटेल, नेहा थापक, मनीष सोलंकी , बृजेश बोरासी, विकास गौतम, सुनील राठौर , मनोज दुबे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


